- गुंडा पंजी होगी अपडेट, दागियों को जारी करें नोटिस, थाने में कराएं परेड, बूढ़े और मृत बदमाशों का हटाएं नाम: डीएसपी मढ़ौरा
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक नयूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना परिसर में रविवार को मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा की अध्यक्षता में सभी पुलिस पदाधिकारियों और थाना क्षेत्र के सभी चौकीदारों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने सभी चौकीदारों को प्रशासन के प्रति उनके कर्तव्यों के बार में बताया, साथ ही गुंडा पंजी में मृत अपराधियों के नाम हटाने और थाना क्षेत्र में नये अपराधियों का नाम गुंडा पंजी में जोड़ने के बारे में जानकारी ली।मशरक थाना क्षेत्र में 40 शख्स का गुंडा पंजी और 23 दागी में नाम दर्ज हैं। जो भी दागी या अपराधी है उनके घर जाकर जांच करें ताकि पता चल सके कि वे जीवित है या नहीं और वे क्या कर रहे हैं इसके बाद मृत और समाज में अच्छे कार्य कर रहे दागियों का नाम गुंडा पंजी से हटाया जाएगा,वही वैसे नये दागी जिन पर शराब,शराबी,जुआरी,जुआ खेलने का धंधा करने वाले, आर्म्स लेकर धमकी देने वाले, सैक्स रैकेट चलाने वाले, आर्म्स लेकर धमकी देने वाले,किसी भी तरह से लोक शांति भंग करने वाले, रंगदारी, डकैती,लूट,चोरी,साप्रदायिक कांड में आरोपित,विधि व्यवस्था को तोड़ने, विस्फोट रखने, आर्म्स एक्ट, कालाबाजारी और छेड़खानी जैसी वारदात में संलिप्त नये अपराधियों का नाम शामिल किया जाए। इस दौरान उन्होंने सभी चौकीदारों को सरकारी कार्य में व कानून व्यवस्था को बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने के लिए भी कहा। डीएसपी ने चौकीदारों को बताया कि अपनी ड्यूटी को किस प्रकार से करें, ताकि क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर रोक लगाई जा सके। चौकीदारों ड्यूटी की रूपरेखा समझाने के साथ-साथ अन्य कई जानकारियां दी, ताकि वे अपने कार्य को और काफी बेहतर तरीके से कर सकें। गांव की हर गतिविधि पर चौकीदार नजर रखेंगे , ऐसे में कहां शराब बन रही और कौन बेच रहा है। शराब का धंधा होने पर चौकीदार इसकी खबर थाना को देंगे। चौकीदारों के जरिए शराब के धंधेबाजों पर शिकंजा कसा जाएगा।यदि इसमें लापरवाही के आरोप उन पर लगें तो कारवाई तय है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव