पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक नयूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के पूर्वी पंचायत के दक्षिण टोला गांव में सोमवार की दोपहर जमीनी विवाद में जमकर मारपीट में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान दक्षिण टोला गांव निवासी हरेंद्र राय के 40 वर्षीय पत्नी किरण देवी, स्व देवलाल राय के 50 वर्षीय पुत्र हरेंद्र राय,32 वर्षीय सुनील राय और स्व अदालत राय के 55 वर्षीय पुत्र शुभनारायण राय,45 वर्षीय पुत्र जगलाल राय,शुभनारायण राय के 35 वर्षीय पुत्र मनोज राय,जगलाल राय के 35 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार राय के रूप में हुई। मामले में मारपीट में घायलों द्वारा न्याय की गुहार के लिए थाना पुलिस से गुहार लगाई गयी। मारपीट के मामले में गांव वालों ने बताया कि दोनों पड़ोसी का पहले से जमीनी विवाद चल रहा था उसी में शौचालय के छत की सेनटरिग के दौरान ढलाई रोकने के दौरान मारपीट हो गई जिसमें सभी घायल हो गए। मामले में ढ़ेर दर्जन से ज्यादा लोग मारपीट में आरोपित किए गए हैं। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव