पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव में मंगलवार को शादी समारोह के लिए फूल तोड़ने के दौरान हजाम की बिजली का करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव निवासी गौतम ठाकुर का 30 वर्षीय पुत्र विरेश ठाकुर के रूप में हुई। मौके पर घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया। मामले में परिजनों ने बताया कि युवक सुबह में गांव में ही शादी समारोह के दौरान कथा पूजा के लिए फूल तोड़ने के लिए घर के बगल में ही गया था कि वही पर फूल तोड़ने के दौरान पोल से बिजली का करेंट लग गया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। फूल तोड़ने की जगह पर बिजली का पोल हैं वहां पर बरसात का पानी लगा हुआ है । मृतक विवाहित हैं और उसको एक लड़का और दो लड़की हैं। मौत की खबर सुनकर पत्नी समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक बेहद ही गरीब हैं और लखनपुर बाजार पर सैलून चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कर्ण कुदरिया गांव में बिजली का करेंट लगने से युवक की मौत हो गई जिसे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है।वही मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी