पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर सोमवार की मध्य रात्रि में चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माणाधीन खंभे से हाईवा बीआर 01जीई 9977 की टक्कर हो गयी थी जिसमें हाईवा चालक की मौत हो गई थी। मृत चालक की पहचान आरा जिला के कोईलवर थाना क्षेत्र के पचैना गांव निवासी जगलाल राय का 27 वर्षीय पुत्र लालू यादव के रूप में हुई।मृतक की एक साल पहले ही शादी हुई है। घटना की सूचना पर मशरक थाना पहुंचे परिजनों ने पुलिस टीम के साथ शव को पोस्टमार्टम में ले गये।वही मामले में हाईवा के मालिक आरा जिला के कोईलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी स्व सकलदेव राय के पुत्र सोनू कुमार राय ने थाना पुलिस में आवेदन दिया कि चालक लालू यादव बालू लेकर आरा से बेतिया बालू बेचने गया था वही से खाली हाईवा लेकर वापस आने के दौरान मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माणाधीन खंभे में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना थाना पुलिस के द्वारा मिली और मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम में ले जाया गया। मामले थाना पुलिस ने आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और हाईवा ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया हैं।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव