संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। दस चक्का ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चालक भी बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना मंगलवार की दोपहर बाद बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर बाजार के समीप का बताया जाता है। मृत महिला बनियापुर थाना क्षेत्र के ही बेरुई गांव निवासी प्रभु महतों की 35 वर्षीय पत्नी पूनम देवी है। जबकि जख्मी बाइक सवार युवक उक्त महिला का भाई पप्पू महतों बताया जाता है। जिसका ईलाज रेफरल अस्पताल बनियापुर में चल रहा है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला आधार कार्ड बनवाने के लिये अपने भाई के साथ बनियापुर गई थी। जहाँ से घर लौटने के क्रम में ये हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला जिस बाइक पर सवार थी। वह बाइक हरपुर बाजार से बेरुई जाने वाले रास्ते मे मुड़ने के बाद अभी कुछ ही दूर आगे बढ़ा था। तभी बाइक टर्निंग पर विपरीत दिशा से आ रही ट्रक के चपेट में आ गया। जहाँ बाइक अनियंत्रित होने की वजह से महिला गिर गई।जिसके सर पर ट्रक चक्का चढ़ गया और घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई। इस दौरान जैसे ही लोग जुटने लगे तब तक ट्रक चालक और सह चालक फरार हो गए। जबकि उसपर सवार एक पलदार पकड़ा गया है। जिससे ट्रक एवं चालक के बारे में पुछताक्ष की जा रही है। ट्रक पर बालू लदे होने की बात बताई जा रही है।
जिसके बाद आक्रोशित लोगों द्वारा ट्रक का शीशा तोड़ ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी, बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह, अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम घटना स्थल पर पहुँच आक्रोशित लोगों को शांत कराए। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया।वही ट्रक को भी जब्त कर लिया गया।इधर बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह द्वारा पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल बीस हजार रुपये नगद सहायता राशि उपलब्ध कराई गई। साथ ही आगे भी प्रवधान के मुताबिक मिलने वाले राशि उपलब्ध कराने का आश्वशन दिया गया। स्थानीय मुखिया सरिता देवी द्वारा कबीर अंतेष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये नगद राशि प्रदान की गई।
घटना स्थल पर जुटी सैकड़ो की भीड़
घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर सैकड़ो लोगों की भीड़ जुट गई।इस दौरान बाजार पर घण्टो जाम की स्थिति बनी रही।जिसके बाद प्रशासन पहुँची और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को सामान्य किया गया।इस दौरान हरपुर मुख्य बाजार पर घण्टो अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा।
परिजनों की चीख-पुकार से माहौल हुआ गमगीन
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुँच गए।जहाँ परिजनों की चीख-पुकार से माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया।जिसको देख उपस्थित लोगों की भी आंखे नम हो गई।हालांकि स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार,हरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नंदकिशोर यादव,बीडीसी सदस्य भगवान जी शर्मा सहित स्थानीय लोगों द्वारा परिजनों को ढांढस बंधाते हुए सांत्वना दी गई।बताया जाता है कि मृतका पूनम देवी को एक बारह वर्षीय पुत्री और दो छोटे–छोटे पुत्र है।इतनी कम उम्र में बच्चों के सर से माँ का साया उठने से बच्चें काफी मर्माहत दिखे।वही पति प्रभु महतों और सास भी दहाड़े मार कर रो रहे थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा