पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा काली स्थान के पास साईकिल पर बोरे में 56 पैक फ्रूटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब धंधेबाज को थाना पुलिस गश्ती दल ने धर दबोचा। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जमादार ओम प्रकाश यादव और अजय कुमार सिंह के द्वारा अवैध शराब बरामद के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था कि बंगरा काली स्थान के पास साईकिल पर बोरे लादे दो युवकों को जांच पड़ताल के लिए रोका। पुलिस बल को देख दोनों युवक भागने लगे जिसे पुलिस बल के द्वारा खदेर कर पकड़ा गया। जांच-पड़ताल के दौरान दोनों ने अपना नाम मनीष कुमार पिता किशोर भगत गांव डुमरसन और मनोज राय पिता रामनाथ राय गांव बंगरा पूरब टोला गांव निवासी बताया। गिरफ्तार युवकों के पास से साइकिल पर लदी बोरे में भरे 56 पैक फ्रूटी शराब बरामद की गई जो 11 लीटर के करीब है। मामले में गिरफ्तार शराब धंधेबाज पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव