संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखण्ड के खाकी मठिया के समीप स्थित मिर्जापुर- मोथहा चचरी पुल बिगत छह माह पूर्व दो गांवों के बीच उतपन्न विवाद में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया था। जिससे दर्जनों गांवों के हजारों लोग प्रभावित हो गए थे। इस दौरान लोगों के आवाजाही कम होने से खाकी मठिया बाजार के दुकानदार भी काफी हद तक प्रभावित हुए थें। इस बीच ग्रामीणों के कई बार आग्रह करने के बाद भी पुल मरम्मती को लेकर न तो प्रशासनिक स्तर पर और न ही जनप्रतिनिधि के स्तर पर कोई पहल की गई। ऐसे में बरसात शुरू होने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। जिसकों देखते हुए मिर्जापुर के भीखम सिंह, शिव शंकर सिंह और उमाशंकर सिंह द्वारा जमीन उपलब्ध कराई गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना हाथ जगनन्नाथ मान श्रम दान से पूर्व में स्थापित पुल के समीप ही चचरी पुल निर्माण की योजना बनाई। जिसके तहत डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने श्रमदान से पुल का निर्माण शुरू किया। पूर्व जिलापार्षद प्रमोद सिंह पप्पू ने बताया कि पुल निर्माण का कार्य करीब- करीब पूर्ण होने के कगार पर है। बुधवार से चचरी पुल पर आवागमन बहाल होने की बात बताई जा रही है। इधर चचरी पुल बन जाने से स्थानीय दुकानदार से लेकर ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। पुल निर्माण में मिर्जापुर के भीखम सिंह,उमाशंकर सिंह,शिव शंकर सिंह, नरेंद्रपाल सिंह, प्रमोद सिंह, महात्म सिंह, महेश्वर पांडेय आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन