संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखण्ड मुख्यालय के समीप स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बिगत दो महीने से महज एक मात्र शाखा प्रबंधक के भरोसे चल रहा है। जिससे उपभोगताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मैनेजर से लेकर क्लर्क और कैशियर तक का कार्य शाखा प्रबंधक के ही जिम्मे है। जो उपभोगताओं के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है। इस दौरान बमुश्किल लेन-देन के कार्यो का निबटारा करने में ही पूरा दिन बीत जाता है।जिससे अन्य बैंकिग कार्य प्रभावित हो रही है। दाढ़ीबाढ़ी के दीपक कुमार, बनियापुर के मुन्ना कुमार साह, शिवसागर महतों, धनगड़हा के नीतू देवी सहित दर्जनों उपभोगताओं ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व खाता खोलने के लिये आवेदन जमा किया गया था। बावजूद इसके अबतक खाता नही खुल सका है। वही कई उपभोगता आवेदन देने के बाद भी चेकबुक नही मिलने की शिकायत कर रहे थे। जबकि बैंक परिसर में बनने वाला आधारकार्ड का भी कार्य एक माह से बंद है। इस संबंध में शाखा प्रबंधक मुनेश्वर कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि खाता खोलने के लिये सभी उपभोगताओं का कस्टमर आईडी बनाकर सत्यापन के लिये आरएम कार्यालय छपरा भेजा गया था। मगर वहाँ से सत्यापन के बजाय आईडी को डिलीट कर दिया गया। जिस वजह से प्रतिदिन ग्राहकों का कोपभाजन बनना पड़ रहा है।कम से कम बैंकिग कार्यो को सुचारू रूप से चलने के लिये एक कौशियर कि तत्काल आवश्यकता है। बावजूद इसके ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रख बैंकिंग कार्यो का निबटारा किया जा रहा है। ताकि ग्राहकों को परेशानी न झेलनी पड़े।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा