- राजद स्थापना दिवस को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एकमा विधायक श्रीकांत यादव के राजापुर स्थित आवास परिसर में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक राजद प्रखंड अध्यक्ष वकील यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। वहीं बैठक का संचालन रघुवीर यादव ने किया। बैठक में आगामी पांच जुलाई को राजद के 25वें स्थापना दिवस समारोह को कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम के साथ मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इसकी भव्य तैयारी को लेकर विधायक श्रीकांत यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ आवश्यक चर्चा कर रणनीति तैयार की। बैठक में प्रदेश की बदलते राजनीतिक समीकरण पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर विधायक श्री यादव ने कहा कि पांच जुलाई को पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए 25वां स्थापना दिवस समारोह वर्चुअल तरीके से मनाया जाएगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी इस कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगे। बैठक में विधायक श्रीकांत यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष वकील यादव, लहलदरपुर प्रखंड अध्यक्ष भरत प्रसाद, रामलाल यादव, रघुबीर यादव, कन्हैया यादव, अवधेश यादव, जितेन्द्र यादव, मुखिया अशोक राय, मदन यादव, देवनाथ यादव, अहमद अली नेताजी, जाकिर अंसारी, श्रीभगवान राय, जितेन्द्र राम, जगनमोहन प्रसाद आदि शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा