प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई राम जयपाल कॉलेज छपरा का सोमवार के दिन 50 वां स्थापना दिवस मनाया गया। उक्त अवसर पर कॉलेज परिसर में बोलते हुए विधान पार्षद प्रो डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि यह महाविद्यालय बहुत सारे सामाजिक, राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र रहा है। इस कालेज का कई विद्वान शिक्षकों को जन्म देने के साथ सांसद एवं विधायक बनाने का सौभाग्य रहा है। कॉलेज के कई एल्यूमिनी पूरी दुनिया में फैले हुए हैं। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री उदित राय ने कालेज के स्थापना संघर्ष को याद किया। संस्थापक पूर्व मंत्री राम जयपाल कॉलेज तथा संस्थापक प्राचार्य डॉ हीरालाल राय के नेतृत्व में यह कॉलेज सलेमपुर से शहर के मध्य में स्थापित हो सका। कालेज के पूर्व शिक्षक तथा पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ लाल बाबू यादव ने कहा कि यह कॉलेज शहर के शैक्षणिक गतिविधियों का आज भी केंद्र बना हुआ है। युवा नेता सत्यप्रकाश ने महाविद्यालय के विकास में अपने सहयोग की बात कही। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ इरफान अली ने कहा कि यह महाविद्यालय सामाजिक न्याय तथा सामाजिक सौहार्द का केंद्र रहा है इसे बनाए रखने का प्रयास हम करते रहेंगे। इस अवसर पर डॉ प्रेमचंद्र, डॉ राजू, यमुना राय, देवेश राय, कुमार विशु विभूति, जितेंद्र, डॉक्टर अभिषेक आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन डॉ शिव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनीता ने किया। पूरा कार्यक्रम कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संपन्न हुआ।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव