राष्ट्रनायक न्यूज

Rashtranayaknews.com is a Hindi news website. Which publishes news related to different categories of sections of society such as local news, politics, health, sports, crime, national, entertainment, technology. The news published in Rashtranayak News.com is the personal opinion of the content writer. The author has full responsibility for disputes related to the facts given in the published news or material. The editor, publisher, manager, board of directors and editors will not be responsible for this. Settlement of any dispute

नब्बे का दशक लालू ने कहा था मैं करोड़ों दलित पिछड़े, शोषित, अल्पसंख्यक, अकलियत जमात के लोगों का औज़ार बनूँगा चंद मुट्ठी भर लोगों का नहीं

नब्बे का दशक लालू ने कहा था मैं करोड़ों दलित पिछड़े, शोषित, अल्पसंख्यक, अकलियत जमात के लोगों का औज़ार बनूँगा चंद मुट्ठी भर लोगों का नहीं

लेखक- कशिश भारती। छपरा 

देश में आजादी के बाद बिहार में जब जमींदारी प्रथा खत्म हुई लेकिन उसका प्रारूप बदल गया और ग्रामीण क्षेत्रों में मालिक प्रथा चल पड़ा। दलित, पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग  के लोगों पर हो रहे शोषण अत्याचार ज्यों-का-त्यों बना रहा, बदला तो सिर्फ और सिर्फ उसका प्रारूप। सामंती ताकतें दलितों से शारिरीक छुआ-छुत के साथ व्यवहारिक छुआ-छुत भी करते थे। लेकिन अब के दौरा में शारिरीक एवं व्यवहारिक व्यवस्था में थोड़ा परिवर्तन तो हुआ लेकिन अभी भी सामंती ताकते मानिसिक एवं शैक्षणिक भेदभाव किया जा रहा है। हालांकि  90 के दशक में जहाँ एक तरफ़ दबे कुचले प्रताड़ित उपेक्षित वर्गों के लिए मान सम्मान के साथ समाज में रहने का और सड़क पर सीना तानकर चलने का अधिकार हासिल हुआ था वही दूसरी तरफ़ सामंती वर्गों ने अपना राजनीतिक अस्तित्व समाप्त होता देख बिहार को जंगल राज की संज्ञा देकर मीडिया और फ़िल्मों के माध्यम से पूरे देश में ख़ूब बदनाम किया। इनके विरोध का मुख्य केंद्र बिंदु लालू यादव थे, क्योंकि उन्होंने सामंतियो से सीधी लड़ाई लड़कर उनके राजनीतिक एकाधिकार को समाप्त कर दिया था। लालू यादव  इस वक़्त आपार जनसमर्थन की वजह से पूरे जोश खरोश के साथ अपने राजनीतिक जीवन के सबसे उच्च शिखर पर थे, उनका मानना था की सामाजिक न्याय एक सशक्त हथियार है समाज में वर्तमान अन्याय ज़ुल्म एवम् भ्रष्टाचार की सामाजिक संरचना के ख़िलाफ़ लड़ने का, उन्होंने ने संकल्प लेते हुए कहा था” मैं करोड़ों दलित पिछड़े, शोषित, अल्पसंख्यक, अकलियत जमात के लोगों का औज़ार बनूँगा चंद मुट्ठी भर लोगों का नही। लालू की है यह पहचान सारे मजहब एक समान” उन्होंने उस वक़्त तमाम प्रताड़ित, वंचित, शोषित, दबे कुचले लोगों को एक उम्मीद की किरण दिखाई थी। वो दौर वंचित समाज के लिए आत्मसम्मान के साथ सामाजिक परिवर्तन का था।
जिस लालू यादव के नेतृत्व को पूरी दुनिया ने सराहां वही भारतीय मीडिया जिसपर पूरी तरह से वर्ग विशेष का जन्मजात क़ब्ज़ा है इसने लालू यादव को हमेशा एक मज़ाक़िया लहजे में प्रचारित किया। नस्लीय कार्टून बनवाए। मानो उनका कोई अपना मान सम्मान नही हो। लालू जी देश के उसी संवैधानिक प्रक्रिया से चुनकर आए थे, जिससे चुनकर जगन्नाथ मिश्रा आए थे। लेकिन जग्रनाथ मिश्रा वाला सम्मान लालू यादव को यहाँ की मीडिया और अभिजात्य वर्ग  ने कभी नही दिया। हमेशा उन्हें लालुआ ही कहा। लेकिन लालू जी को जितना सामंती वर्ग ने तिरस्कृत किया, उससे ज्यादा समाज से दरकिनार कर दिये गये वंचित, शोषित,  दबे कुचले लोगों ने अपना प्यार और समर्थन दिया।
90 के दशक में बिहार की विकास की गति वंचितो की भागीदारी के साथ आगे बढ़ रही थी। लालू जी मज़बूती के साथ राष्ट्रीय स्तर पर एक सशक्त नेता के तौर पर उभर रहे थे। अपने पहले ही कार्यकाल में छपरा में जयप्रकाश विश्वविध्यालय, मधेपुरा में बी एन मंडल विश्वविध्यालय, आरा में वीर कुँवर सिंह विश्वविध्यालय, दुमका में सिद्धू कानु विश्वविध्यालय, हज़ारीबाग़ में विनोवाभावे विश्वविध्यालय और पटना में मज़रूहल हक़ अरबी फ़ारसी विश्वविधालय का स्थापना करवाई थी। साथ रेल मंत्री बनने के बाद छपरा में दरियापुर प्रखंड के बेला में रेल पहिया कारखाना एवं मढ़ौरा प्रखंड के जवनियां के समिप रेल इंजन कारखाना की स्थापना की। लालू जी के शासनकाल में जग्रनाथ मिश्रा के शासनकाल से 10% बिहार का साक्षरता दर बढ़ा। उर्दू भाषा को राज्य लोकसेवा आयोग में मान्यता मिली। उर्दू में लिखने की सुविधा मिली। अल्पसंख्यक आयोग को क़ानूनी अधिकार देने वाला बिहार देश का पहला राज्य बना। सर पर मैला ढोने को अपराध घोषित किया गया। लालू जी ने कामगारों ग़रीब मज़दूर किसान के बच्चे को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए उन्होंने अहवान करते हुए कहा था”ओ गाय चराने वाले, घोंघा चूनने वाले, मछली पकड़ने वालों, पढ़ना लिखना सीखो” इसीलिए उन्होंने चरवाहा विद्यालय जैसा अनोखा योजना चलवाया। जिसकी प्रसंशा यूनीसेफ़ तक ने की थी। चरवाहा विद्यालय की स्थापना की उदेश्य को लालू जी समझाते हुए कहा था,”मै चरवाहा विद्यालय के द्वारा चरवाहे को इज्जत की जिंदगी जीने योग्य बनाऊंगा और अशिक्षा के अंधकार से निकाल कर रहूंगा, साथ ही पशुओं को भी, जिन पर गांव की अर्थवयवस्था चलती है, भरपेट घास और पत्ते मिलेंगे तथा गांव में खुशहाली आ जाएगी”
लालू प्रसाद के नेतृत्व की गतिशीलता को ख़ारिज करने की कोशिश इतिहास की रफ़्तार को नकारने जैसा था। लालू जी ने जिस आरक्षण नीति को नेतृत्व दिया उसकी प्रशंसा नेल्सन मंडेला ने की थी। तब जापान जैसे विकसित देश के महत्वपूर्ण शिक्षा केंद्र ओसाका विश्वविधालय के साउथ ऐशिया केंद्र में समकालीन भारतीय इतिहास के अंतर्गत पाठ्यक्रम में लालू जी के जीवन और  सामाजिक राजनीतिक विचारों को पढ़ाया जा रहा था।  इससे ज़ाहिर होता है की देश विदेश में यह आम राय बन रही थी की पिछड़ो दलितों अल्पसंख्यको की शक्ति को संगठित करके उसको परवान चढ़ाने का काम लालू जी के शासनकाल में यानी की 90 के दशक में हुआ था।
स्वतंत्र भारत के इतिहास में बहुत कम ही मुख्यमंत्री लालू जी के तरह रहे होगे, जिसने दबे कुचले लोगों की बस्तियों में जाकर उनसे पेड़ के नीचे बैठकर संवाद कर रहा हो, उन्हें नहलवा धुलवा रहा हो, बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित कर रहा हो। अररिया जिले सभा में सामाजिक विषमता और सामंती वर्चस्व के खिलाफ विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ने अपने कुर्ते के नीचे से बनियान उतारकर फिर कुर्ते के ऊपर से बनियान पहनकर उन्होंने कहा  “मेरे राज अब नीचे वाला ऊपर रहेगा”। उस भरी जनसभा  में वंचित, शोषित, दबे कुचले समाज के लोगो के आंखो में आंसू आ गए थे। उन्होंने इन वर्गो के लिए एक आत्मविश्वास पैदा किया।
वंचित सामाजिक पृष्ठभूमि से आने के कारण लालू जी इन सारी समस्याओ से भलीभाँति परिचित थे। अपराधी सामंती और साम्प्रदायिक शक्तियों के गठजोड़ के चौतरफ़ा हमले का मुँहतोड़ जबाब लोकतांत्रिक ताक़तो के बल पर लालू यादव ने ही दिया है। इसीलिए वे अपने संबोधनो में लोहिया जी कि पंक्ति को दुहराते थे.”जब वोट का राज होगा तो छोट का राज होगा यानी छोटे लोगों का राज होगा”। 90 का दशक वंचितो के लिए सामाजिक परिवर्तन का रहा है। इसको इसी रूप में आने वाली पीढ़ी याद रखेगी।

You may have missed