नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। प्रखण्ड के उच्च माध्यमिक बिद्यालय कटसा रज्जुपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक के हृदयाघात होने से उनकी मृत्यु हो गई।मृतक शिक्षक सिरसा बल्ली गांव के राम विनय शर्मा के पुत्र 37 वर्षीय अविनाश कुमार बताए जाते है।इनकी मृत्यु से शिक्षकों में शोक की लहर है।रविवार को शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में रज्जुपुर में एक शोक सभा आयोजित हुई,इनके आत्मा की शांति के लिए शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखा,इसके बाद सभी शिक्षक शिक्षा पदाधिकारी के साथ पीड़ित परिजनों से मिले।शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने परिजनों से मिलकर गहरा दुख ब्यक्त किया।उन्होंने हर तरह से सहयोग करने की बात कही।सभी शिक्षक उनके छोटे छोटे बच्चे व बेशुध पत्नी को देख आखों की आंसू रोक नही पाए।शिक्षा पदाधिकारी ने उनके बच्चों के हाथों में नगदी राशि देकर सहायता किया।इस मौके पर शिक्षक नेता अजित पांडेय,प्रभात सिंह,नीरज कुमार शर्मा,संजय कुमार सिंह,सुजीत कुमार सिंह,शैलेन्द्र बैठा,जितेश्वर सिंह,बिनय कुमार ,प्रशांत कुमार,मीना कुमारी, मुकेश सिंह,सतीश कुमार,संजय ठाकुर,पंचानन्द सिंह,आशुतोष कुमार,समेत सैकड़ो शिक्षक शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा