राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। सरकार के शराब बंदी के बावजूद भी अमनौर बाजार से लेकर गांव गांव में खुले तौर पर शराब धड़ल्ले से बिक रही है। यहा तक कि शराब कुटीर उधोग की तरह होम डिलीवरी सप्लाई हो रही है। लोगों की माने तो शराब हवा की तरह हो गई है जो चलती है पर दिखती नहीं है उसी तरह शराब बिकती है लेकिन पुलिस को दिखती नहीं है। जिस कारण प्रत्येक दिन शराबियों द्वारा मारपीट उपद्रव करने का मामला थाना में आ रहे है। आम लोगों का कहना है आखिर शराब बिकती नही तो लोग पी कहा से रहे है।कहि न कही प्रशासन व शासन के कमजोरी या अनदेखी का यह नतीजा है। शराब बंदी होने के से बुद्धिजीवी लोग काफी खुशी थें। लेकिन यह धंधेबाज व प्रशासन के लिए कमाने का जरिया बन गया। पहले से अधिक बिकने की बात बताई जा रही है। बाजार हो या गांव के कचड़े वाला स्थल पर देखा जाय तो शराब के कई बोतल फेके मिलेंगे।
दो सप्ताह के अंदर कई शराबियों के कई मामले अमनौर थाना आया है
10 जुलाई को परमानन्द छपरा के कृष्णा सिंह ने स्वयं पुलिस को सूचित कर शराब के नशे में मारपीट कर रहे पुत्र को पुलिस से शिकायत की। 11 जुलाई को मुड़ा गांव के विजय ठाकुर ने शराब के नशे में उपद्रव कर रहे पुत्र के विरुद्ध पुलिस से शिकायत की है। 18 जुलाई को गोसी अमनौर गांव के एक ब्यक्ति शराब के नशे में एक दिबयांग को बुरी तरह मारा, 19 जुलाई को गोसा खाप गांव में दो शराबियों ने तीन लोगों में मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।आखिर यह कैसी शराब बंदी है। शराब बंदी के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष जयंत सिंह का कहना है कि सरकार के शराब बंदी बुरी तरह फेल है। चारो तरफ धड़ल्ले से शराब बिकने की बस सुनी जा रही है।कहि न कही पुलिस प्रशासन के लापरवाही का यह नतीजा है। राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष विकाश कुमार महतो ने कहा कि सरकार के शराब बंदी जमीन स्तर पर बुरी तरह फेल बताया, पुलिस प्रशासन के कमजोर होने का नतीजा बताया। भाकपा माले के नेता बिजेंद्र मिश्रा ने कहा कि शराब माफियाओ से ही अब सरकार चल रही है। शराब बंदी के आर में पुलिस अधिक गरीब असहायों को जेल भेज रही है, जबकि बड़े बड़े लोगो बेफिक्र होकर पी रहे है, बेच रहे है,एक बच्चा बच्चा से पूछिए शराब कहा बिकता है, बताएगा, लोग पुलिस प्रसाशन से भी शराब धंधेवाज के बिरुद्ध बोलने में डरते है। थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी पत्रकारों का फोन नहीं उठाते इस लिए खबर में उनका पक्ष नहीं लिख गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा