जिला संवाददाता ब्रजेश कुमार।
नालन्दा (बिहार)। राय परशुराय प्रखंड को बाढ़ क्षेत्र घोषित करने बाढ़ पीड़ित तमाम किसानों एवं बटाईदार किसानों को ₹25000 रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देने एवं बाढ़ पीड़ित तमाम परिवारों को एक-एक क्विंटल अनाज और ₹5000 नगद राशि मुहैया कराने आदि मांगों को लेकर दिनांक 5 अगस्त 2021 को अखिल भारतीय किसान महासभा की ओर से कराई परसुरई के प्रखंड बा अंचल मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन मीठी कुआं से निकलकर टेंपो स्टैंड होते हुए प्रखंड मुख्यालय के पास पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई इस प्रदर्शन का नेतृत्व अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव प्रखंड सचिव दिनेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में किसान एवं महिलाओं ने हिस्सा लिया प्रदर्शन मैं उपस्थित प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड सचिव दिनेश कुमार यादव ने कहा कि किसान महासभा तकरीबन 20 वर्षों से लगातार लोकायन नदी के दोनों तरफ किसानों की हित में पक्का तटबंध की मांग करते आ रही है लेकिन सरकार के तरफ से आज तक लोकायन नदी में पक्का तटबंध का निर्माण नहीं किया गया जो भी कच्चा तटबंध बना है अफसरों की लापरवाही से जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ी हुई है अफसरों की नाकामी के चलते आज तक लोकायन नदी से लगातार बाढ़ की विभीषिका का कहर तमाम मजदूर और किसानों को झेलना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से यह मांग किया कि लोकायन नदी के दोनों तरफ पक्का तटबंध का अविलंब निर्माण कराया जा सके जिससे कि आने वाले दिनों में दोबारा यहां के किसानों और मजदूरों की यह दुर्दशा देखने की जरूरत ना पड़े। उन्होंने सरकार से यह मांग किया की बाढ़ पीड़ित तमाम किसानों का बटाईदार किसानों को ₹25000 तत्काल सहायता राशि मुहैया की जाए भाकपा माले के प्रखंड प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि यह बाढ़ की विभीषिका ने किसानों के साथ साथ किसान जनित मजदूरों का बिल्कुल ही रोजगार छीन लिया है जिसके वजह से किसानों के साथ साथ मजदूरों को भी भुखमरी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है ऐसी परिस्थिति में उन्होंने अधिकारियों के माध्यम से सरकार से यह मांग किया की बाढ़ पीड़ित तमाम परिवारों को एक-एक क्विंटल अनाज और पांच ₹5000 तत्काल सहायता राशि मुहैया की जाए आगे उन्होंने यह भी कहा की बाढ़ के चपेट में आने से जिन मजदूर और किसानों का मकान ध्वस्त हो गया है तत्कालीन पीड़ित परिवारों को अभिलंब आपदा राहत कोष से पक्का मकान की व्यवस्था की जाए उन्होंने यह भी कहा यदि सरकार के द्वारा अभिलंब यह मांग पूरी नहीं की गई तो इससे भी बड़ा आंदोलन का चरणबद्ध तरीके से ऐलान किया जाएगा इस मौके पर अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष मुनीलाल यादव किसान सभा प्रखंड कमेटी सदस्य अखिलेश प्रसाद खेत ग्रामीण मजदूर सभा के जिला कमेटी सदस्य शिव शंकर प्रसाद मकरौता पंचायत के मुखिया उमेश जमादार मखदुमपुर पंचायत के सरपंच दिनेश पासवान आदि लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन