राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। शराबबंदी होने के कारण लोग चोरी-छिपे शराब पी रहे हैं। मशरक थाना क्षेत्र से एक खबर ऐसी आई है कि शराब पीकर एक पति को अपने घर पर जाकर हंगामा करने के दौरान गाली ग्लौज और धक्का-मुक्की करना महंगा पड़ा। शराबी पति से परेशान पत्नी ने सबक सिखाते हुए जेल की हवा खिला दी। यह मामला थाना क्षेत्र के गोढना गांव का है जहां उसी गांव की सुथरी देवी ने अपने पति लक्ष्मण राय पर शराब पीकर शनिवार की शाम घर पर आकर नशें की हालत में हल्ला गुल्ला मचाया जा रहा था उसी को रोकने पर पति द्वारा धक्का मुक्की कर गाली ग्लौज किया जाने लगा।पत्नी ने स्थानीय थाने में थानाध्यक्ष को फोन पर बताया। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को देर शाम शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया। मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पति की जांच में ब्रेन इथेलाइजर मशीन से शराब पीने की पुष्टि कर ली गई है।पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए राज्य मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में शख्स को जेल भेज दिया गया


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन