पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत क्या लाभुकों से आवेदन लिया गया। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर निरीक्षण के लिए महिला प्रवेयक्षिका संगीता कुमारी ने भ्रमण किया। वही सेविकाओं में सेविका मधुरानी सिन्हा, पूनम देवी,किरण देवी,मालती देवी सहित दर्जनों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। मौके पर सीडीपीओ शशी कुमारी ने बताया कि संस्थागत प्रसव में इजा़फा एवं गर्भवती महिलाओं को विशेष सुविधा मुहैया कराने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत प्रथम बार मां बनने वाली माताओं को 5000 रुपये की सहायक धनराशि दी जाती है, जो सीधे उस महिलाओं के खाते में पहुंचती है। इस योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि को तीन किश्तों में दिया जाता है। पहली किश्त 1000 रुपये की तब दी जाती है, जब गर्भवती महिला अपना पंजीकरण कराती है। दूसरी किश्त में 2000 रुपये गर्भवती महिला को छह माह बाद होने प्रसव पूर्व जांच के उपरान्त दी जाती है। तीसरी और अंतिम किश्त में 2000 रुपये बच्चे के जन्म पंजीकरण के उपरांत एवं प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने के बाद दिया जाता है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा