- सीओ ने आपदा के तहत 4 लाख रूपये मुआवजा देने के लिए दिया आश्वासन
राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। छपरा-मढ़ौरा मुख्य सड़क पर खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर पोखरा के पास बुधवार की देर शाम अनियंत्रित बस ने बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार दिया। बाइक चला रहा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पाताल ले जाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। आस-पास के ग्रामीणों ने आक्रोशित लोगों ने गुरूवार को मृतक का शव लेकर रोड जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने के बाद अंचलाधिकारी मोहित सिन्हा घटना स्थल पर पहुंचे। जहां लोगों को काफी समझाया और आपदा के तहत चार लाख रूपये मुआवजा देने के आश्वासन के बाद रोड जाम समाप्त हुआ। इस दौरान करीब दो घंटे तक रोड जाम रहा। जानकारी के अनुसार बस और बाईक टक्कर की बाद घायल युवक को आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल छपरा भेजा गया, परंतु रास्ते में मौत हो गई। मृतक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के पटेढ़ा तुजारपुर गांव निवासी मोहम्मद यासीन मियां के 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद तौहीद उर्फ़ पेंटर के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों की माने तो तौहिद उर्फ पेंटर अपनी बहन को लेकर उसके ससुराल छोड़ने भेल्दी थाना क्षेत्र के कपशहर गांव जा रहा था। तभी यह हादसा हो गया। हालांकि इस घटना में बहन को मामूली चोट आई है। जिसका इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। इस बावत खैरा थानाध्यक्ष बिरेन्द्र राम ने बताया की इलाज के लिए ले जाया जा रहे युवक की मौत होने के बाद मृतक शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया है। उन्होंने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, प्राथमिकी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा