संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। अर्धनिर्मित शौचालय के टंकी में गिरने से गुरुवार की दोपहर बाद चार वर्षीय बच्चे की डूबकर मौत हो गई। घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के सरेया गांव की है। मासूम बच्चें के मौत बाद पूरे परिवार सहित आस-पड़ोस में मातम पसरा हुआ है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि स्थानीय कन्हैया महतों का चार वर्षीय पुत्र रेयांश घर के पास ही खेल रहा था।जबकि परिवार के अन्य सदस्य अपने-अपने काम मे मसगुल थे। इसी दरम्यान बच्चा टंकी के पास चला गया।जिसमें खेलने के क्रम में गिर गया। घंटो बाद जब बच्चें की माँ माला देवी खेत से कम कर लौटी तो रेयांश को ढूंढने लगी। जहाँ ढूंढने के क्रम में बच्चा पानी से लबालब टंकी में अचेत अवस्था मे दिखाई पड़ा।जिसे स्थानीय लोगो की मदद से आनन फानन में टंकी से निकालकर रेफ़रल अस्पताल बनियापुर लाया गया। जिसे डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृत बच्चा तीन भाई और तीन बहन में सबसे छोटा था। जो परिवार में सभी का दुलारा था। परिजनों की चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी