नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र की राजग सरकार ने अपना कर्तव्य समझा है। इसी के मद्देनजर स्थानीय सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी प्रधानमंत्री के सपनों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अपने सांसद सेवा वाहन के माध्यम से आमजन तक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ पहुंचा रहे है। योजना के तहत सांसद रुडी के सांसद निधि से जनता की सेवा में समर्पित सेवा वाहन के माध्यम से आज परसा प्रखंड के हरना पंचायत में समस्त पूरा गांव में मुंद्रिका दास जी के दरवाजे पर आयुष्मान योजना के लाभान्वितों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गोल्डेन कार्ड के लिए कुल 80 लाभूकों का पंजीयन हुआ जिनका कार्ड बनाकर दिया जायेगा। आयोजित शिविर में राणा प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी इस योजना के संदर्भ में जानकारी तो दिया ही गया साथ ही, सारणवासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उदेश्य से सांसद रुडी द्वारा स्थापित सांसद कंट्रोल रूम (18003456222) के संदर्भ में भी बताया गया। इस संदर्भ में राकेश सिंह ने कहा कि राजीव प्रताप रूडी देश के पहले सांसद हैं जो गांव- गांव तक जाकर प्रधानमंत्री के योजना को ग्रामीणों को लाभ दिला रहे है। विदित हो कि सांसद ने अपने सांसद निधि से सारण निवासियों को सांसद सेवा वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई है जिसके द्वारा राज्य सरकार और केंद्र सरकार प्रायोजित योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया जाता है। सेवा वाहन के माध्यम से ही आयुष्मान योजना को घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है। इसके तहत आयुष्मान गोल्डेन कार्ड गाँव-गाँव में घूमकर तत्क्षण बनवाकर ग्रामीणों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके तहत सांसद सेवा वाहन गाँव में पहुंचती है और उसी पर इण्टरनेट सुविधा युक्त कंप्यूटर और प्रिंटर भी होते है। लाभूकों को देखकर, उन्हें परखकर, उनके आधार कार्ड के आधार पर उनके आयुष्मान गोल्डेन कार्ड का पंजीयन कर उपलब्ध करा दिया जाता है। इस योजना के लाभूक पांच लाख तक की स्वास्थ्य सुविधा देशभर में कहीं भी प्राप्त कर सकते है। इस मौके पर उपस्थित पूरे कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह, जिला महामंत्री अनिल सिंह, राणा प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष रामानंद सिंह, रणधीर सिंह, रंजन विद्यार्थी, हरना पंचायत मुखिया श्री गोपाल साह, नीरज कुमार, धीरज कुमार, चंदन दास,विजय दास, बिट्टू कुमार, रितेश सिंह, सोनू सिंह,आलोक सिंह,मोनू सिंह, विकास सिंह एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन