नयी दिल्ली, (एजेंसी)। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने विपक्षी एकजुटता को मजबूती देने के लिए विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, डीएमके के एमके स्टालिन, टीएमसी की ममता बनर्जी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन, शिवसेना के उद्धव ठाकरे, एनसीपी के शरद पवार, एलजेडी के शरद यादव और सीपीएम के सीताराम येचुरी शामिल रहे। आपको बता दें कि सोनिया गांधी की इस बैठक में कुल 19 दल शामिल रहे। जिनमें कांग्रेस, टीएमसी, एनसीपी, डीएमके, शिवसेना, झारखंड मुक्ति मोर्चा, सीपीआई, सीपीआईएम, नेशनल कॉन्फ्रेंस, आरजेडी, एआईयूडीएफ, लोकतांत्रिक जनता दल, जेडीएस, आरएलडी, आरएसपी, केरल कांग्रेस एम, पीडीपी और आईयूएमएल शामिल हुए। जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) और बसपा ने दूरी बनाई है। हालांकि आम आदमी पार्टी को बैठक के लिए आमंत्रित ही नहीं किया गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी संग विपक्षी नेताओं की बैठक के बाद संयुक्त रूप से बयान जारी किया जा सकता है। जिसमें आगे की रणनीति के विषय पर जानकारी हो सकती है। हालांकि कहा जा रहा है कि यह बैठक संसद के मौजूद सत्र में हुए विवादों को लेकर बुलाई गई है।


More Stories
यह तो संविधान का अपमान भी है
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली