- प्रधानाध्यापक नियमावली के विरोध में शिक्षकों ने रखा उपवास
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश कार्यकारी संयोजक नवनीत कुमार व प्रदेश संगठन महामंत्री शिशिर कुमार पांडेय के आह्वान पर दोषपूर्ण प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक नियमावली के विरोध में एकमा व लहलादपुर प्रखंड सहित जिले भर के शिक्षकों ने शनिवार को सामूहिक उपवास रखा। शनिवार की शाम एकमा बाजार में इसकी जानकारी देते हुए परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रमंडलीय संयोजक अरविंद कुमार ने बताया कि जो नियमावली विभाग के द्वारा बनाई गई है, वह त्रुटिपूर्ण एवं शिक्षकों की हक मारी करने वाली है। वहीं प्राइवेट विद्यालय के शिक्षकों को सीधे प्रधानाध्यापक बनाया जाना सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के साथ घोर अन्याय है। इसके अलावा अनुभव एवं अहर्ताओं को लेकर विभाग ने जो बंदिशें लगाई हैं, उसमें अनेक नियोजित शिक्षक इसके दायरे में नहीं आ पाएंगे। सरकार द्वारा पूर्व में जो नियमावली बनाई गई थी उसमें शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नत होने हेतु केवल वरीयता को आधार बनाया गया था। जबकि प्रतियोगिता परीक्षा की बाध्यता कर सरकार शिक्षकों की हकमारी कर रही है। इसे लेकर शिक्षकों में काफी रोष आक्रोश और असंतोष व्याप्त है। श्री कुमार ने बताया कि परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के आह्वान पर सारण प्रमंडल के सभी कोटि के शिक्षकों ने सामूहिक उपवास रखकर अपना विरोध दर्ज किया है। अगर समय इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आगे और भी तेज राज्यव्यापी आंदोलन किए जाएंगे।


More Stories
डीएम ने गणना फॉर्म के बीएलओ ऐप पर अपलोडिंग को लाइव देखा
आयुष्मान भारत योजना के राज्यस्तरीय रैंकिंग में सारण को मिला पहला स्थान
विधानसभा चुनाव: इवीएम का एफएलसी कार्य हुआ प्रारम्भ, चुनाव आयोग के एसओपी का सख्ती से करें अनुपालन: डीएम