विकास कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। परसा क्षेत्र के माड़र गांव निवासी शिक्षक जीशान आलम के पिता मो शाहिद अंसारी जो कि गंभीर रोग से ग्रसित है उनके इलाज के लिए छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी के अनुशंसा पर 80 हजार रूपयें की स्वीकृति मिलने पर संसद रुडी के निर्देश पर स्वीकृति पत्र पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह व जिला महामंत्री अनिल सिंह के नेतृत्व मे पीड़िता के घर पहुंच कर सौपा गया। ज्ञात हो कि इससे पहले भी इनको भाजपा नेता संतोष शर्मा, शम्भू साह तथा नुरुल अहमद के द्वारा एक लाख का स्वीकृति पत्र दिया जा चुका है। जीशान आलम के परिजन ने इस गंभीर बीमारी की जानकारी आसिफ आलम और संतोष शर्मा को दी जिसके बाद इनलोगो ने पीड़िता के मदद के लिए सांसद राजीव प्रताप रुडी को सहयोग करने की बाते कही जिसके बाद सांसद ने मुख्यमंत्री चिकित्सक राहत से राशि की स्वीकृति कराया। इस दौरान आसिफ असलम ने कहा कि रुडी हमेशा जात पात से ऊपर उठकर हमेशा जनहित का कार्य करते रहते हैं। चाहे वो हिन्दू हो या मुस्लिम इसमे कोई भेदभाव नहीं करते हैं,और दूसरी बार यह सहायता राशि मिली है, जिसके लिए माननीय सांसद धन्यवाद के पात्र हैं। इस मौके पर मंडल महामंत्री संतोष शर्मा, मोनू सिंह, विकाष सिंह,नुरुल अहमद, आसिफ असलम, समेत दर्जनों स्थानीय ग्रामीण मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा