राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर पंचायत के पटेढ़ा गांव निवासी स्व0 शंकर साह की पत्नी कलावती देवी ने अपने 16 वर्षीय पुत्री रोशनी कुमारी का अपहरण शादी के नियत किए जाने का आरोप लगाया है। युवती की माँ कलावती देवी ने खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमे कहा गया है कि 18 अगस्त को 11 बजे मैं और मेरी पुत्री जरूरत का सामान खरीदारी के लिए पटेढ़ा बाजार जा रहे थें की रास्ते में ही सवार सहरसा जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के भटपूरा गांव निवासी जटादेव यादव का पुत्र सतनाम कुमार नामक युवक बाइक पर बलपूर्वक मेरी पुत्री को बैठा कर शादी की नीयत से लेकर फरार हो गया। प्राथमिकी में युवती की मां ने यह भी कहा है की उक्त युवक पटेढ़ा बाजार पर संचालित विन्ध्यवासिनि कन्ट्रकशन में उक वर्कर के रूप में काम करता है जो मेरी पुत्री से अक्सर फोन पर बात किया करता था वहीं मना करने पर कहता था की एक ना एक दिन तुम्हारी पुत्री का अपहरण कर लेंगे। प्राथमिकी में आवेदिका युवक का मोबाईल नंबर भी दी ही जो अभी बंद बता रहा है। वहीं लड़की जिस मोबाईल से युवक से बात करती थी वो घर पर ही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष बिरेन्द्र राम ने बताया कि पटेढ़ा निवासी महिला ने अपने पुत्री का अपहरण किये जाने की थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार युवक और युवती की तलास करने करने के लिए खैरा थाने की पुलिस अनुसंधान में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा