पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुरगौली के चांद बरवा वार्ड-1 में ग्रामीणों की पेयजल समस्या का समाधान करने के लिए लाखों रुपए की लागत से शुरू होने वाली नल-जल योजना से लोगों को कोई फायदा नही हो रहा है। इस योजना में 6 माह पूर्व ही अज्ञात चोरों के द्वारा मोटर पंप चोरी होने की वजह से यह योजना बीच में ही लटक गई। चौकानें वाली बात तो यह है कि ग्रामीणों के द्वारा दर्जनों बार मुखिया के यहां शिकायत दर्ज कराई गयी पर अब तक इस मामले की कोई भी प्रगति नही हो रही है। मामलेे में मौके पर वार्ड सदस्य के द्वारा बताया कि इस मामले की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी हैं।ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पीने के पानी की काफी किल्लत है। गांव के लोग जल नल योजना लगने से उस पर आश्रित हो गए थे वही मोटर चोरी होने के बाद साफ पानी के लिए दर दर भटकना पड़ता है या खरीद पर पानी पीना पड़ता है। मुखिया से लेकर विभागीय अधिकारी इस योजना को शुरू करने के लिए किसी भी तरह का कोई प्रयास करते नजर नहीं आ रहे है।लाखों रुपए की लागत से स्वीकृत हुई नलजल योजना का लाभ ग्रामीणों को नही मिलने से अब ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा है। दरअसल, इस योजना के शुरू होने के पहले गांव के लोग अल सुबह से ही पानी के लिए हैंडपंप तथा कूप की ओर दौड़ लगाते है। जिसमें वृद्ध हो या जवान सभी पेयजल की व्यवस्था करते दिखाई देते है। नल-जल योजना लगने से और पानी मिलने से खुशी देखी गई।पर छः महीने से मोटर चोरी की वजह से पीने की पानी की किल्लत की वजह से सभी परेशान हैं। मौके पर सुरेन्द्र सिंह, अर्जुन सिंह,मोहन सिंह,जितेश कुमार सिंह समेत दर्जनों लोगों ने आक्रोश जाहिर किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी