संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। कोरोना की दूसरी लहर में चार माह माह से ज्यादा समय तक निजी एवं सरकारी विद्यालय बंद रहे। फिलवक्त पूरे प्रदेश में प्राथमिक से उच्च कक्षा तक कि पढ़ाई प्रारंभ हो चूंकि है। ऐसे में प्रखण्ड के प्रतिष्ठित विद्यालय डीएवी पब्लिक स्कूल ने वैश्विक महामारी में अभिभावकों की माली हालत को देखते हुए एक कदम आगे बढ़कर सभी छात्र/ छात्राओं का कोरोनाकाल का विद्यालय शुल्क माफ करने का निर्णय लिया है। विद्यालय के निदेशक धनंजय सिंह एवं सचिव प्रमोद सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि आपदा काल मे एक साथ लोगों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ है। ऐसे में निम्नवर्गीय एवं मध्यवर्गीय परिवार आर्थिक तंगी के बीच गुजर बसर करने को विवश है। जिसको देखते हुए स्कूल प्रबंधन द्वारा अपने सामाजिक कर्तब्यों का निर्वहन करते हुए शुल्क माफी का फैसला लिया गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस तरह के साहसिक कदम उठाए जाने से अभिभावकों एवं छात्रों में हर्ष व्याप्त है। इस दौरान सैकड़ो अभिभावकों द्वारा विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया गया है। साथ ही बुद्धिजीवी वर्ग के लोगो ने भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा लिये गए फैसलो का स्वागत किया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी