राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। दरियापुर थाना क्षेत्र के धर्मांगत गांव निवासी भूतपूर्व सैनिक मिथलेश राय की पत्नी बीते दिनों बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुई थी। जिनकी इलाज के दौरान रविवार के सुबह पीएमसीएच में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मिथिलेश राय की 40 वर्षीय पत्नी सन्ध्या देवी 25 अगस्त को अपने बेटा शनि कुमार के साथ बाइक के पीछे बैठ कर दांत दिखाने दिघवारा जा रही थी। इसी क्रम में बाइक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे पीछे बैठी सन्ध्या देवी सड़क पर गिर गई। जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आयी। जिन्हें आनन फानन में मुजौना पंचायत के निवर्तमान मुखिया पिंटू कुमार सिंह परिजनों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दरियापुर में उपचार हेतु ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच में इलाज के दौरान शविवार की सुबह अचानक तबियत बिगड़ने लगी। चिकित्सकों के द्वारा काफी कोशिश के बाद भी सन्ध्या देवी को नहीं बचाया जा सका। उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घर से गांव तक कोहराम मच गया। मुजौना पंचायत के मुखिया पिंटू कुमार सिंह मृतका सन्ध्या देवी के परिजनों के इस दुख की घड़ी में शामिल हो कर संवेदना प्रकट किए। उनके अंतिम यात्रा में शामिल हो कर उनके अर्थी को कंधा दिए। बताया गया है कि सन्ध्या देवी को दो पुत्र दो पुत्री हैं, जो अपनी मां के शव के पास दहाड़ मारकर रो रहे थे। जिन्हें देख वहां उपस्थित सभी लोगो की आंखे नम हो गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा