- सारण सांसद के प्रति पीड़ित परिवार ने जताया अभार
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से गीता गुप्ता पति- संतोष कुमार गुप्ता जो साहेबगंज सोनारपट्टी, थाना- नगर, जिला- सारण के निवासी हैं। जो कैंसर रोग से ग्रसित हैं। जिसका इलाज डॉ बीएल कपूर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पुसा रोड दिल्ली में चल रहा है। बेहतर इलाज के लिये मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से दो लाख बीस हजार रुपया स्वीकृत कराया गया है। जिसका स्वीकृत पत्र सांसद के निर्देश पर भाजपा सारण पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दयानन्द उर्फ पप्पु चौहान, पिछड़ा मोर्चा के उपाअध्यक्ष चन्दन कुमार, राजू कुमार प्रसाद, रवि कुमार, मुकेश कुमार, गोपाल जी गुप्ता एवं भाजपा पिछड़ा मोर्चा आदि के शिष्टमंडल ने पीड़ित के घर जाकर पीड़िता के पति के हाथ में दिया गया। स्वीकृति पत्र मिलने पर पीड़िता के पति एवं परिवार के सदस्यों ने इस दुःख के घड़ी में इस नेक कार्य के लिए सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रति दिल से अपना अभार व्यक्त किया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा