राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। प्रखंड के हुस्सेपुर व एकसार पंचायत में एमसीएल मुंबई की ओर से किसान गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में कम लागत में अधिक उत्पादन लेने के गुर सिखाए गए। गोष्ठी में ग्राम उद्योजक सुरेश शर्मा ने बताया कि किसानों की आर्थिक दशा को मजबूत करने एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए नेपियर ग्रास यानी हाथी घास की खेती कराकर किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मीरा क्लीन फ्यूल्स लिमिटेड मुंबई द्वारा छपरा सदर अनुमंडल क्षेत्र में 10 टन प्रतिदिन बायो सीएनजी यानि जैविक इंधन एवं 15 टन प्रतिदिन जैविक खाद उत्पादन क्षमता वाली इकाई लगाई जा रही है। इस किसान जागरूकता एवं सदस्यता अभियान के अंतर्गत एमसीएल कंपनी के प्रमोटर सह बीडीए धुरंधर राय, सर्वोत्तो प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड के कार्यकारी अधिकारी राजेश दिलवाले, निदेशक साजन कुमार, ग्राम उद्योजक सुरेश शर्मा, सोनू राय, गणेश राय, राजू यादव, पप्पू पटेल सहित अन्य स्थानीय किसान शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा