राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया नहर किनारे स्थित एक व्यक्ति के दरवाजे पर बंधी मवेशियों को कुछ चोरों द्वारा रविवार की रात्रि में चोरी से खोलकर कर पिकअप वैन पर लादकर ले जाने की तैयारी में थे कि इसी दौरान रात्रि में पेट्रोलिंग करते हुए तरैया पुलिस की गाड़ी देख चोर चुपके से फरार हो गये। लेकिन मौके पर ही तरैया पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार तरैया नहर स्थित अरुण सिंह के दरवाजे पर बंधी उनकी भैष को रात्रि करीब 11:30 बजे तीन-चार की संख्या में पहुचे कुछ मवेशी चोर चुपके से मवेशी का रस्सी खोलकर पिकअप पर लाद कर ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि तबतक तरैया पुलिस की गाड़ी नहर के रास्ते पेट्रोलिंग करते हुए जा रही थी। चोर पकड़े जाने की डर से पुलिस की गाड़ी को देखते ही नहर बांध से पानी में कूदकर भाग गये तबतक पुलिस आगें बढ़ी देखी की रामबाग के समीप एक पिकअप लगा हुआ है जिसपर दो भैष व एक भैष का बच्चा लदा हुआ है। नजदीक पहुचकर जब पिकअप चालक से पूछताछ की तो वह कुछ नहीं बताया। जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर पिकअप चालक को गिरफ्तार कर पिकअप और भैष को लेकर थाने गई। इधर घटना की सारी वारदात अरुण सिंह के दरवाजे पर लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं पीड़ित पशुपालन घटना की सूचना तरैया थाने में दिया और पिकअप पर लदे अपने भैष की पहचान कर भैष ले गया। गिरफ्तार पिकअप मालिक सह चालक जलालपुर थाना क्षेत्र के परा स्थान सगडी गांव निवासी पवन सिंह उर्फ भानु प्रताप सिंह है। जिसे पुलिस अपने कस्टडी में लेकर इस घटना में शामिल फरार चोरों के बारे में पूछताछ कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा