राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। पनापुर क्षेत्र में गंडक नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर के बीच सारण तटबंध में कोंध भगवानपुर गांव के समीप रिसाव की खबर मिलते ही आमलोगों के साथ साथ प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया .बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर एक ग्रामीण की नजर सारण तटबंध में हो रहे रिसाव पर पड़ी .इस बात की जानकारी होते ही रिसावस्थल पर आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी . भयभीत ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय मुखिया को दी एवं अविलंब रिसाव रुकवाने की अपील की .ग्रामीणों का कहना था कि अगर रिसाव को अविलंब नही रोका गया तो सारण तटबंध कभी भी ध्वस्त हो सकता है एवं बाढ़ से पानापुर, तरैया, अमनौर, परसा ,मकेर सहित कई प्रखंड तबाह हो सकते हैं .ग्रामीणों का आरोप था कि सारण तटबंध की सतत निगरानी का द्वारा करनेवाले स्थानीय प्रशासन को कोई कर्मी बाढ़ के समय झांकने तक नही आ रहा है . हालांकि मुखिया प्रतिनिधि कौशल किशोर सिंह ने बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता को सूचित कर हालात की जानकारी दी जिसके बाद विभाग द्वारा रिसाव रोकने के प्रयास किये जा रहे हैं .हालांकि आसपास के गांवों के लोग भयभीत हैं।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ