राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व स्थानीय नगर पंचायत एकमा बाजार सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक श्रद्धा व उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। भादो माह की कृष्ण पक्ष में रात के बारह बजते ही क्षेत्र के परसागगढ़ स्थित प्रसादी नाथ मठ परिसर जयकारों और “नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की…!” से गूंज उठा। यहां आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंगल गीत और मंत्रोच्चारण के बीच नंदलाल कृष्ण के पूजन के बाद आरती व प्रसाद वितरण हुआ। इस आयोजन के दौरान संत-विद्वानों की ओर से प्रवचन भी श्रद्धालुओं के बीच प्रस्तुत किए गए। वहीं घरों और मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के साथ लोगों ने जन्माष्टमी का व्रत रखा। शाम को मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। उधर नचाप गांव स्थित शिव राम जानकी मंदिर में मध्य रात्रि में भव्य झांकियों के साथ श्री कृष्ण का प्राकट्योत्सव मनाया गया। वहीं एकमा नगर पंचायत बाजार के हंसराजपुर स्थित राम-जानकी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। यहां 24 घंटे के अखंड अष्टयाम के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसी क्रम में मांझी प्रखंड क्षेत्र के सिंगही मठ में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। यहां लड्डू गोपाल, माखन चोर, द्वारिकाधीश, कान्हा आदि रुपों की झांकियां सजायी गई। कई बच्चियों ने राधा का स्वरूप धारण किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा