नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। बिहार मथेमेटिकल्स सोसाइटी के तत्वाधान में बिहार के बच्चों में गणित की समझ को और विकसित करने के उद्देश्य से बिहार मथेमेटिकल्स सोसाइटी ने कोविड काल मे भी ऑनलाइन वेबिनार के द्वारा बच्चो को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम जारी रखा है । इसी क्रम में 4 sep 2021 को सारण जिले का वेबिनार मथेमेटिकल्स सोसाइटी के कन्वेनर Dr. विजय कुमार के द्वारा आयोजित है।इसमे मुख्य अतिथि सारण जिलाधिकारी श्री रामचंद्रन देवड़े और विशिष्ठ अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार ,ए. एल. एस. निशांत गौतम है।इस वेबिनार में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अजय कुमार द्वारा सारण के सभी प्रधानाध्यापक और गणित में अभिरुचि रखने वाले सभी शिक्षक इसमे भाग लेंगे।सभी शिक्षक छात्रों को प्रेरित करेंगे कि छात्र भी इसमे भाग लेकर प्रशिक्षण लेंगे।इस प्रशिक्षण में लेवल 1 वर्ग 6 से वर्ग 12 तक के छात्र ,लेवल -2 में स्नातक से स्नातकोत्तर के छात्र ,लेवल-3 में upsc, net,ITI इत्यादि के छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाता है। मैथेमेटिकल सोसाइटी के द्वारा पूरे बिहार में मिशन गुणवत्ता समिति का गठन किया गया है।सभी जिलों में गणित के शिक्षक इसके सदस्य है ।और जिला स्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी इसके पदेन अध्यक्ष है।मैथेमेटिकल सोसाइटी हर साल गणित ओलिंपियाड का आयोजन करती है ।TSTM ( टैलेंट सर्च इन मैथेमैटिक्स ) का आयोजन इस वर्ष भी होना है जिसके लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है जो ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनो में होना है। ऑनलाइन आवेदन www. bms bihar. org वेबसाइट पर लिया जा रहा है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि