राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बुधवार को जिले भर में स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत विभिन्न स्कूलों में हुई। वहीं एकमा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण किशोर महतो के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक मध्य व उच्च माध्यमिक स्कूलों में बुधवार से 15 सितंबर तक आयोजित होने वाले स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत हुई। इसकी शुरुआत चेतना सत्र में विद्यार्थियों को शपथ दिलवाकर करवायी गयी। उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक स्कूल गौसपुर में बुधवार को आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम पूरी तरह से कोविड-19 से बचाव हेतु ध्यान में रख करके हुआ। जिसमें स्वच्छता शपथ व कोविड-19 से बचने के लिए स्वच्छता अपनाने पर बल दिया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापिका वीणा सिंह, बीआरसीसी अरुण कुमार ओझा, अमितेश कुमार, ओमप्रकाश यादव, दिग्विजय कुमार गुप्ता, अंजू कुमारी, विभा कुमारी, सोनाली नंदा, कमल कुमार सिंह, छविनाथ मांझी आदि ने छात्र-छात्राओं को कोरोना महामारी से बचने के उपाय बताये। साफ मास्क पहनने, कपड़े की सफाई, स्वच्छ हवा की उपयोगिता के अलावा जहां-तहां थूकने आदि से बचने की सलाह दी गई। उधर सभी स्कूलों में आयोजित गतिविधियों की हर दिन फोटो, वीडियो आदि विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजने का निर्देश बीईओ कृष्ण किशोर महतो के द्वारा दिए गए हैं। जिसका अनुपालन प्रधान शिक्षकों द्वारा शुरू हो गया है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि