अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। योगी बाबा क्विज क्लब द्वारा आयोजित अमृत महोत्सव मेधा चयन प्रतियोगिता परीक्षा के प्रथम दिन विभिन्न केंद्रों पर 25 सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। इस आशय की जानकारी देते हुए परीक्षा आयोजन समिति के सदस्यों सूजीत दूबे, प्रिंस यादव, मयंक पांडेय, निशांत पांडेय ने बताया कि सम्होता, कोपा, बनकटा, मैनपुरा, भटवालिया, मोहब्बत परसा सहित दर्जनभर परीक्षा केंद्रों पर प्रथम दिवस की परीक्षा आयोजित की गई। जिसमे वर्ग 5, 7, 8, 9 एवं 10 तथा 11 + के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा में छात्राओं की उपस्थिति सबसे ज्यादा रही। 3 फरवरी को भी जलालपुर, बनियापुर तथा मांझी के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें चयनित 200 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को जिसमें 50% छात्राएं होंगी को मेधा सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी