राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। इशुआपुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए आशा का प्रशिक्षण किया गया। इस प्रशिक्षण में एमओआईसी विजय किशोर प्रसाद, बीवीडीएस रंजन कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रशिक्षक अनिल कुमार मांझी, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा,प्रखंड प्रबंधक, Sanjay Yadav, RMC PCI, केयर अमित रंजन, केयर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सतीश कुमार , बीसीएम मंजय लाल, उपस्थित हुए, जिसमें आगामी 20 सितंबर 2021 से होने वाला फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आशा की प्रशिक्षण की गई जिसमें 2 साल से कम उम्र के बच्चे ,गर्भवती एवं गंभीर रूप से बीमार को छोड़कर बाकी सभी को फाइलेरिया की दवा खिलाना है । इनमें 2 से 5 साल के बच्चे को डीईसी की एक गोली एवं एल्बेंडाजोल क्रीमी की एक गोली आशा अपने सामने खिलाएगी,6 साल से 14 साल के बच्चे को डीईसी की 2 गोली साथ में 1 एल्बेंडाजोल क्रीमी की गोली आशा अपने सामने खिलाएगी 15 वर्ष से ऊपर उम्र वालों के लिए डीइसी की 3 गोली साथ में एल्बेंडाजोल क्रीमी की 1 गोली आशा अपने सामने कटोरी में रख कर सभी लाभार्थी को खिलाएगी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा 20 सितंबर को अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा खाकर फाइलेरिया कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा