राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। परसा के डाकघर में शनिवार को तीन कर्मी के सेवानिवृत्त होने तथा एक कर्मी के प्रोन्नति होने पर सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन परसा डाकघर के उप डाकपाल मदन प्रसाद गुप्ता ने की। मौके पर उपस्थित लोगों ने सभी सेवानिवृत्त हुए कर्मियों में राजेंद्र प्रसाद सिंह, श्यामनंदन सिंह व विश्वनाथ राय के कार्यों की सराहना करते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की। वहीं प्रोन्नति हुए कर्मी सुरेंद्र राय को जीवन मे आगे बढ़ने की कामना की। इस दौरान उपस्थित लोगों ने अंगवस्त्र, डायरी, फूल माला आदि दे कर उन लोगों को सम्मानित किया। इस मौके पर अनिल कुमार चौधरी, प्रणव कुमार, सत्येंद्र कुमार शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, भूपेश्वर शुक्ला, रामकरण सिंह समेत कई लोगों उपस्थित थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम