राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। बिहार, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल सहित कई प्रदेशों में शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह का मुख्य सरग़ना मुकेश सहनी व कैश मैनेजमेंट देखने वाला उसका सहयोगी सीएसपी संचालक मनोज साह को गिरफ्तार किया।पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेजा गया। दोनों की गिरफ्तारी जिले के परसा हाई स्कूल चौक से की गई हैं। जेल भेजा गया मुन्ना कुमार सानी उर्फ़ मुकेश सहनी तरैया थाना क्षेत्र के हसनपुर बनिया निवासी उपेंद्र सहनी का पुत्र तथा सीएसपी संचालक मनोज साह तरैया थाना क्षेत्र के उसरी बाजार निवासी जगनाथ साह का पुत्र बताया गया है। इस बात की जानकारी सोनपुर डीएसपी अंजनी कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के तहत दी। डीएसपी ने बताया कि मुकेश सहनी के शराब तस्करी का कारोबार कोलकता, पंजाब, दिल्ली, ईटानगर, सहित कई जगहों पर चल रहा था।बिहार में वर्ष 2016 में शराब बंदी के बाद वह शराब की तस्करी में काफी सक्रिय था।डुप्लीकेट स्प्रिट मिला कर पाउच तैयार करता था।घर नदी किनारे होने के कारण इस कारोबार में काफी सहायता मिलती थी। डीएसपी ने बताया कि दो वर्षों में पौने तीन करोड़ का कैश लेनदेन का रिकार्ड दर्ज किया गया हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा