नई दिल्ली, (एजेंसी)। कम से समय में ज्यादा रिटर्न के चक्कर में हम कई बार अपना नुकसान कर बैठते हैं। लेकिन अगर सही जगह इंवेस्टमेंट किया जाए तो हम अच्छा पैसा बना सकते हैं। म्युचुअल फंड रकढ (सिस्टेमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान) अगर सही समय पर शुरू किया जाए तो 40 साल तक आप करोड़पति बन सकते हैं। लेकिन सवाल है कि कहां और कितना निवेश करें, साथ ही किन बातों का ध्यान रखना है। मंथली एसआईपी पर इनवेस्टमेंट एक्सपर्ट जितेंद्र सोलंकी बताते हैं, ‘म्युचुअल फंड एसआईपी रिटर्न कैलकुलेटर के अनुसार अगर 10 साल से अधिक समय के लिए हम निवेश करते हैं, तो औसतन 8 से 12 प्रतिशत रिटर्न मिल सकता है। अगर निवेशक को 40 साल की उम्र में करोड़पति बनाना है तो म्युचुअल फंड सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है। लेकिन इसमें रिस्क रहता है।’
ट्रांसेंड कांसल्टेंट में वेल्थ मैनेंजमेंट के डॉयरेक्टर कार्तिक ज्वेहरी कहते हैं, ‘सिंपल एसआईपी इस लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सकता है। 40 साल में करोड़पति बनने के लिए निवेशकों को इक्विटी म्युचुअल फंड की तरफ ध्यान देना होगा। इक्विटी म्युचुअल फंड कम से कम 12 प्रतिशत रिटर्न देगा। इससे आसानी अपने लक्ष्य को पाया जा सकता है।’ 40 साल में करोड़पति बनने के लक्ष्य पर ज्वेहरी कहते हैं, ‘सामान्यत: 10 प्रतिशत एनुअल एसआईपी की सलाह दी जाती है। लेकिन यहां निवेश का लक्ष्य बहुत ऊंचा है। ऐसे में निवेशक को 15 प्रतिशत एनुअल सेट अप मेंटेन करना होगा। अगर निवेश 25 साल में शुरू कर देना होगा।’ अगर कोई 15 प्रतिशत स्टेप अप स्टेप एसआईपी करते हैं तो उन्हें 25 साल की उम्र से 9000 रुपये का निवेश शुरू करना चाहिए। अगर अगले 15 साल तक निवेश करते रहे तो 40 साल की उम्र में 1 करोड़ रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।


More Stories
ईपीएफओ से अक्टूबर में 12.73 लाख सदस्य जुड़े
मुंबई में मकानों का पंजीकरण नवंबर महीने में 18 प्रतिशत घटा
एक लाख बन गए 32.50 लाख रुपए, सिर्फ 6 माह में हुआ ये कमाल