तरैया (सारण)। प्रखंड के तरैया निवासी समाजसेवी व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शत्रुघ्न सिंह उर्फ नेताजी के निधन की खबर सुनकर रविवार की रात्रि में शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देने पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी तरैया पहुंचे। पूर्व केंद्रीय मंत्री व छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने शोकाकुल परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्यपूर्वक कार्य करने की अपील की। उन्होंने नेता जी के निधन को राजनीति जगत के लिए क्षति बताते हुए कहा कि उनके निधन से तरैया विधानसभा क्षेत्र की जनता को काफी सदमा लगा है। वे जनजन के प्रिय व सामाजिक सरोकार में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया करते थे। उन्होंने अपने जीवन काल में कई राजनीतिक पार्टियों से नाता बनाये रखा और आज इसी का उदाहरण की हर राजनीतिक पार्टियों के लोगों को उनके निधन की खबर से आहत हैं। तरैया की धरती ने एक सच्चे समाजसेवी व धन्यवान व्यक्ति को खो दिया। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों मे जगह दे। मौके असम भाजपा के राष्ट्रीय नेता ठाकुर संजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह, ओम प्रकाश सिंह, गंगेश्वर सिंह, पूर्व प्रमुख शशि भूषण सिंह, देव कुमार सिंह, श्रीकांत सिंह, मुन्ना तिवारी, रणविजय सिंह, अविनाश कुमार सिंह, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा