राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। खैरा थाना क्षेत्र के विष्णु देव सिंह बालिका उच्च विद्यायल धोबवल में चोरों द्वारा हजारों की सम्पत्ति को चोरी कर फरार हो गए। जिसकी सूचना प्राचार्य इन्दु सिंह ने स्थानीय थाना को दिया। मौके पर पुलिस ने पहुँच कर जांच पड़ताल किया। दिए आवेदन में प्राचार्य ने कहा कि मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे विद्यालय में पहुँची, तो आफिस का अलमीरा टूटा था और कुछ कागजात पूरी तरह बिखरा परा था। जब जांच गया तो विद्यालय के कई कागजात चोरी हो गए थे। जिसमें रोकड़ बही, रजिस्टर, घड़ी, कुर्सी समेत नगद सात हजार रुपया समेत अन्य समानों का चोरी कर लिया गया था। प्राचार्य द्वारा यह भी बताया कि हर दिन रात्रि में असमाजिक तत्वों के स्कूल परिसर में अड्डा रहता है और स्कूल परिसर में कई बार शराब की खाली बोतल आदि वस्तु बरामद हुए हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष रबिन्द्र राम ने बताया कि आवेदन के आधार प्राथमिक दर्ज कर लिया गया, जांच पड़ताल किया जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा