नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। कॉमन कोल्ड फीवर के चपेट में आने से एक ही गांव के तीन बच्चों की मौत से डरे लोग, मंगलवार को डव्लूएचओ की टीम के साथ दर्जनों स्वस्थ्य कर्मी गांव में पहुँच बस्ती के बच्चों का बलगम व ब्लड सेम्पल लेकर बीमारी के पड़ताल में जुट गई। एक सप्ताह के अंदर परसा प्रखण्ड के सिरसा खेम कारण महादलित बस्ती में कॉमन कोल्ड फीवर से लगभग दो दर्जन बच्चें ग्रसित हैं। तीन चार दिन के अंदर इस गांव में तीन बच्चें की मौत हो गई। बच्चें की हो रहे मौत से गांव में हड़कम्प है। मृत बच्चों में एक राम चन्द्र राम की तीन वर्ष की पुत्री लक्ष्मी कुमारी वही दूसरा बच्चा बहाल राम की आठ वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी बताई जाती है। इनके पिता बहाल राम व राम चन्द्र राम ने बताया कि बच्चे को बुखार आया, बुखार एक सौ दो तीन फारेनहाइट था, निजी अस्पताल में उपचार कराया, दवा खाने पर बुखार उतरता था, फिर बुखार आ जाती थी।एक दिन अचानक तेज बुखार हुआ, मुख से हल्की झाग निकली बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत होने से गांव के लोगो मे हड़कम्प सी मंच गई।
गांव के झुगी झोपड़ी मलिन बस्तियों में भी कई बच्चों के बुखार की है शिकायत
प्रखण्ड के कई ऐसे गांव है जहाँ लोग आज भी झुगी झोपड़ी के मलिन बस्तियों में रहने को विवश है,अपहर पंचायत के विशुनपुरा मुशहर टोली, धर्मपुर जाफर पंचायत के हाता, अमनौर हरनारायण के डोम टोली, धोबाही के नट बस्ती, में शिक्षा स्वास्थ्य कोसो दूर नही दिखाई पड़ती है। बच्चें बिन कपड़ा के खेलते नजर आएंगे, माता पिता एक वक्त के भोजन की तलाश में गए होते है, सभी कुपोषण के शिकार तथा मिट्टी में लिपटे दिखते है,कोरोना महामारी के तीसरी लहर हो या कॉमन कोल्ड फीवर कैसे बचेगी इनकी जिंदगी, आज भी कई बच्चे इन बस्ती में बुखार से पीड़ित है। ग्रामीण चिकित्सक के भरोसे चल रहे है।बस्ती के हिरामन मुसहर, बबन मुसहर, सतन मुसहर, बच्चन मुसहर सोना देवी वार्ड सदस्य ने बताया कि गांव में कई बच्चे बीमार है कोई कुपोषण के शिकार है तो कोई पेट की बीमारी ग्रसित कोई बुखार से पीड़ित है,।इन बस्ती में नही कोई अधिकारी आते है नहीं कोई स्वस्थ्य कर्मी, चुनाव में वोट लेने नेता जी जरूर आते है इसके बाद नहीं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा