7 वार्ड सदस्यों ने शपथ पत्र के साथ मुखिया पर अधिकार हनन का लगाया आरोप
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। गड़खा प्रखंड के महम्मदा पंचायत के सात वार्ड सदस्यों ने अलग-अलग शपथ पत्र के साथ जिला पदाधिकारी को आवेदन भेजा है। जिसमें आरोप लगाया है कि मुखिया राजकुमारी देवी द्वारा 2018 से आज तक न ग्रामसभा, न ग्राम पंचायत के समिति की बैठक कराई गई। अधिकारियों से शिकायत करने के बाद 2 जून को पंचायत भवन पर गड़खा बीडीओ साहब आए और ग्राम सभा के रजिस्टर तथा ग्राम पंचायत के स्थाई समिति का रजिस्टर लेकर चले गए ल।उस रजिस्टर पर 2 वर्षों से ना मुखिया का हस्ताक्षर है, ना ही वार्ड सदस्य या ग्रामीण जनता का।बीडीओ साहब द्वारा कभी भी वार्ड सदस्यों को डरा धमका कर जबरदस्ती साइन करवाया जा सकता है।डीएम को भेजे पत्र में उपमुखिया फूलवन्ती देवी, वार्ड नं 3 के गुड़िया देवी, 10 के गंगा देवी,7 के रतन राय,2 के मन्जू देवी,11 के सुनील कुमार पण्डित,8 के रामजी राय ने अपने हस्ताक्षर के साथ अलग-अलग शपथ पत्र भी लगाया। बता दें कि इससे पूर्व भी वार्ड सदस्यों द्वारा बीडीओ,डीएम, मुख्यमंत्री एवं अन्य के पास आवेदन भेज जेसीबी से मनरेगा कार्य कराने का शिकायत की थी। जिसके बाद स्थानीय मुखिया द्वारा वार्ड सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर की आवेदन पदाधिकारियों को दी गई थी।जिसके बाद वार्ड सदस्यों ने शपथ पत्र संलग्न कर आवेदन को भेजा है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी