संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर की सीमा से सटे जलालपुर थाना क्षेत्र के हरपुर काली मंदिर के समीप अनियंत्रित स्कॉर्पियो के चपेट में आने से एक सात वर्षीय बच्ची की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि स्कॉर्पियो में सवार चार अन्य लोगों के भी घायल होने की बात बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है। घटना एनएच 331 पर बुधवार की दोपहर बाद की बताई जाती है। मृत बच्ची हरपुर निवासी छठु राम की पुत्री सुमन कुमारी बताई जाती है। बच्ची की मौत पर परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी जलालपुर की तरफ से बनियापुर की ओर जा रही थी।इसी बीच काली मंदिर के समीप एक बाइक सवार को बचाने में स्कॉर्पियो चालक अनियंत्रित हो गया। जिसके चपेट में बच्ची आ गई। इस दौरान स्कॉपियो पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने के बाद स्कॉर्पियो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिस कारण स्कॉपियो में बैठें लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी लोगों में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी