शिक्षक नेता के निधन पर शिक्षकों ने जतायी शोक संवेदना
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सिंह का हृदय गति रुकने से उनके पैतृक गांव उमधा में निधन हो गया। वह लगभग 75 वर्ष के थे। शिक्षक नेता राजेश्वर बाबू के निधन की सूचना मिलते ही सारण प्रमंडल के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। प्राथमिक शिक्षक संघ एकमा अंचल की ओर से सोमवार को प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में एक शोक सभा आयोजित की गई। इस दौरान शिक्षकों ने राजेश्वर प्रसाद सिंह के निधन को प्राथमिक शिक्षक संघ के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, सचिव आशुतोष मंटू, दुर्योधन सिंह, वीर बहादुर ततवां, सुनील तिवारी, नासिर अंसारी, रश्मि रंजन, शंकर नाथ, शैलेश सिंह, सुमन कुमारी, हरिशंकर शाही, बिंदु कुमारी, विनोद सिंह, रविंद्र सिंह, वीणा सिंह, अनिल सिंह, अजीत कुमार, संदीप कुमार, नजरे हुसैन, सत्यदेव महतो, सुनील साह, प्रदीप यादव, मनीष कुमार सिंह, राजेन्द्र सिंह, उपेंद्र सिंह, श्री नारायण साह आदि ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा