नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। पटना से चलकर एस एच 107 शीतलपुर अमनौर मुख्यपथ से होते हुए गोपालगंज के बैकुंठपुर देवदत्त राय के पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे प्रतिपक्ष के नेता तेजश्वी यादव को राजद कार्यकर्ताओ ने भब्य स्वागत किया।इनके आगमन के पूर्व गुरुवार को जिला अध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में सोनहो बाजार के पास सैकड़ो कार्यकर्ताओ फूल माला पार्टी के झंडा लिए उनके स्वागत में घण्टो से खड़े थे। उनके गाड़ी के काफिला आते ही कार्यकर्ताओ में जबरदस्त जोस् देखी गई, लालू राबड़ी जिन्दावाद, तेजश्वी यादव जिन्दावाद,सुनील राय जिंदाबाद के नारा गुंजयमान होने लगा।राजद नेता सुनील राय व मढौरा बिधायक जितेंद्र यादव, सारण निकाय विधान पार्षद के प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने तेजश्वी यादव को अंगवस्त्र फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। कुछ ही क्षण रुककर उनका काफिला गोपालगंज की ओर चल पड़ी।इस मौके पर मुखिया रमेश राय, मिथलेश राय,मुखिया बिंदेश्वरी राय राजद नेता सुमित यादव। बीडीसी भुवर राय,शामिल थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि