संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मरहा पंचायत के निवर्तमान मुखिया परमहंस कुमार गोंड ने बुधवार को माँझी प्रखण्ड मुख्यालय पर फिर एक बार मुखिया पद के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पंचायत में मेरे द्वारा किये गए विकास के कार्यों को लेकर पंचायत के आम जन मानस में आज खुशी की लहर है। पंचायत के सभी लोगो के साथ मित्रवत जो हमे प्रेम सम्मान मिला है मैं उसका आजीवन ऋणी हू।जनता जनार्दन के प्यार व सम्मान के बदौलत आज हमने मुखिया दूसरी बार मुखिया के लिये अपना नामांकन दाखिला कराया हैजनता का प्यार स्नेह देखकर मुझे पूर्ण विश्वास है कि अपने पंचायत में हरेक वर्ग समुदाय का व्यापक समर्थन व प्यार मिल रहा है। पंचायत के सर्वांगीण विकास के साथ साथ जन जन तक उनके हक आवाज को पहुंचाने का काम किया है और करूँगा नामांकन के इस मौके पर उनके समर्थन में सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि