सियोल, (एजेंसी)। उत्तर कोरिया ने देश के 73वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अपनी राजधानी में ‘गूज स्टेप’ (विशेष प्रकार का कदमताल) करते सैनिकों और सैन्य साजो-सामान की परेड निकाली। इस परेड की निगरानी राष्ट्र के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने की। सरकारी मीडिया ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने यह भी बताया कि लड़ाकू विमानों ने ‘किम इल सुंग स्क्वायर’ के ऊपर विशेष बनावट (फॉर्मेशन) में उड़ान भरी।
इस चौराहे का नाम किम के दादा, राष्ट्र के संस्थापक के नाम पर पड़ा है। रोडोंग सिनमन समाचार-पत्र ने किम की एक तस्वीर प्रकाशित की जो क्रीम रंग का सूट पहने हुए और सैनिकों एवं दर्शकों का बालकनी से अभिवादन करते दिख रहे हैं। खबरों में यह नहीं बताया गया कि किम ने इस कार्यक्रम के दौरान कोई भाषण दिया या नहीं। उत्तर कोरिया अक्सर किम इल सुंग स्क्वायर पर परेड में हजारों हंस-कदमताल (गूज स्टेप) करने वाले सैनिकों और अपने सबसे उन्नत सैन्य साजो-सामान को प्रदर्शित करके राष्ट्र के प्रमुख दिवस मनाता है।


More Stories
एक्सक्लूसिव: जन्म के साथ मरने के लिए फेंक दी गई एक बेटी की दिलचस्प कहानी पहले मौत को दी मात, अब भाग्य ने दिया साथ, सात समुन्द्र पार यूएसए जाएगी छह माह की बच्ची
रेलवे की महिला एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने बर्मिंघम, इंग्लैंड में चल रहे ‘‘राष्ट्रमंडल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये सिल्वर मेडल जीता
पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ की महिला खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेल (कामन वेल्थ गेम्स)-2022‘‘ में भारत का कर रही है प्रतिनिधित्व