अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के चतरा ग्राम के एक किसान की बेटी अब बिहार अंडर- 19 क्रिकेट टीम के लिए खेलेगी। बचपन से ही क्रिकेट के प्रति रुचि रखने वाली रिका सिंह ने अपने परफॉर्मेंस के आधार पर बिहार की अंडर- 19 टीम में जगह बनाया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रिका के बड़े पिताजी सिद्धनाथ सिंह जिन्होंने उसे क्रिकेट खेल के प्रतिरुचि व हौसला बढ़ाया है, कहते हैं कि रिका की पढ़ाई लिखाई स्थानीय स्तर पर व मोकामा में हुई है। वह 2015 से इंडियन पब्लिक स्कूल कोपा की छात्रा रही है तथा इंटरमीडिएट की पढ़ाई साधपुर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से की है। रिका का विकेट कीपर बल्लेबाज के रुप मे बिहार टीम में चयन हुआ है। माता सुनीता सिंह तथा पिता हंसनाथ सिंह की छोटी पुत्री रिका को एक भाई शिवांशु व बड़ी बहन है। वर्तमान में रिका अपने मामा पूरन सिंह के यहां दिल्ली में रहकर स्नातक में नामांकन के लिए प्रयास कर रही है। अभी ट्रायल व प्रैक्टिस के सिलसिले में वह पटना में है। रिका के बड़े पिताजी बताते हैं कि उनकी ख्वाहिश है कि उनकी बेटी टीम में अच्छा प्रदर्शन करते हुए देश की टीम के लिए खेले और देश का नाम गौरवान्वित करे। वहीं उन्होंने अन्य अभिभावकों से भी कहा है कि वे अपने बेटों की तरह बेटियों पर भी ध्यान दें और उन्हें खेलने के लिए बढ़ावा दे तो निश्चित रूप से बेटियां बेटों से आगे निकलकर खेलकूद में नाम रौशन करेंगी। बेटियाँ किसी से कम नहीं हैं। अंडर-19 टीम में चयनित होने पर उसे तथा परिवार को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। बधाई देने वालों में युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, शिक्षक रामकुमार सिंह परशुराम सिंह, मणीन्द्र पांडेय पवन तिवारी, सुजीत दूबे जिन्होंने उसे पढाया है, दीपू सिंह, निखिल परमार, दीपक सिंह, अरिसूदन तिवारी, उमेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, धीरज तिवारी, शिक्षक नेता राजेश तिवारी, अखिलेश्वर पांडेय, राहुल कुमार सिंह, मनोज तिवारी, विजय यादव, अविनाश तिवारी, मंयक पांडेय, शिवांगी सिंह, प्रिंस यादव, शिक्षक नेता दिलीप कुमार सिंह, रामबाबू यादव, राजेश पांडेय, उत्तम साह, शिक्षक नेता सुरेन्द्र राम सहित कई अन्य भी शामिल है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी