संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। 13 सितंबर से प्रारंभ हो रहे स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा में लोक महाविद्यालय हाफिजपुर के 68 छात्रों को अबतक प्रवेश पत्र नहीं मिलने से छात्र पेशोपेश में है। एडमिट कार्ड से वंचित छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय प्रशासन की गलती की सजा छात्रों को भुगतनी पड़ रही है। स्नातक खंड 03 के छात्र मुन्ना कुमार सिंह सहित अन्य ने बताया कि परीक्षा से पूर्व अगर हमलोगों को प्रवेशपत्र उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो हम सभी छात्र महाविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन के लिये बाध्य होंगे। छात्रों का कहना है कि हमलोगों के पास परीक्षा फॉर्म भरने का रसीद उपलब्ध है। बावजूद इसके अबतक प्राचार्य द्वारा हमलोगों को कोई सूचना उपलब्ध नहीं कराया गया है। छात्रों ने बताया कि इस संबंध में महाविद्यालय का कोई पदाधिकारी एवं कर्मचारी कुछ भी बताने से गुरेज कर रहा है। अमृता कुमारी,बबली कुमारी रीता कुमारी, मनीषा कुमारी, दिनेश कुमार सिंह, मंजीत कुमार, दीपेश कुमार, मनीष कुमार, प्रदीप कुमार, अजीत सिंह, अभय कुमार, मदन कुमार, प्रमोद कुमार, अखलेश कुमार, प्रभुनाथ कुमार, मंतोष कुमार आदि छात्रों ने बताया कि महाविद्यालय की गलती की वजह से छात्रों को परीक्षा से वंचित होना पड़ सकता है। इस संबंध में लोक महाविद्यालय के प्रचार्य प्रभुनाथ चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे इस संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। जिन छात्रों का प्रवेश पत्र नहीं आया है उन छात्रों का फार्म बगैर मेरी जानकारी का भरा गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी