पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए प्रारम्भिक शिक्षक पर्व श्रृंखला के तहत शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के तहत इनोवेटिव पेडलॉजी टू प्रोमोट इंजॉयएबल एंड एंगेजिंग लर्निंग विषय सेमिनार में केंद्रीय विद्यालय मशरक के छात्र छात्रा एवं शिक्षको ने भाग लिया। आभासी माध्यम से कार्यक्रम में भाग लेते हुए कक्षाओं को जीवंत बनाने एवं पाठ को रोचक व व्यवहारिक बनाने के लिए नवाचारों का उपयोग करने पर बल दिया गया। विद्यालय के प्राचार्य महेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय मशरक में नवाचार कौशल साधनों एवं शिक्षकों में कौशलता की कोई कमी नहीं है। अतः नवाचार माध्यमों के भरपूर सहयोग से देश के विकास रथ को अग्रसर करना है। इसमें छात्र छात्राओं के साथ अभिभावकों का भी सकरात्मक सहयोग आवश्यक होगा। बताते चले कि शिक्षा के विभिन्न आयामो से छात्र एवं शिक्षको को सहजता पूर्वक जोड़ आजादी के अमृत महोत्सव को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम की ऑनलाइन शुरुआत की।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि